Sunday, November 07, 2010

गाब्रिएल गार्सिया मार्केस

1) कोई भी इस लायक नहीं होता जिसकी वजह से तुम्हारी आँखों में आंसू आ जाएँ। जो इस लायक हैं वे कभी भी तुम्हारी आँखों को आंसुओं से भरने नहीं देंगे।

2) वह जो ज्यादा इंतज़ार करता है, उसे उतनी ही कम अपेक्षाएँ पालनी चाहिए।

3) शादी के साथ सबसे बड़ी दिक्क़त यह है कि यह रोजाना रात में सम्भोग के बाद ख़त्म हो जाती है और हमें रोजाना सुबह नाश्ते से पहले उसे शुरू करना पड़ता है।

4) मैं ईश्वर में यकीन नहीं करता, बल्कि उससे डरता हूँ।

5) किस्सागोई की शुरुआत तब हुई जब एक बार जोनस घर लौटा और अपने तीन दिन बाद लौटने की सफाई में उसने अपनी पत्नी से कहा कि उसे एक व्हेल ने निगल लिया था।

6) अनिवार्यता के पास किसी कुत्ते का चेहरा होगा।


मिलान कुन्देरा

1) प्रेम हमारे उस अर्धांग की तलाश है जिसे हमने कहीं गुमा दिया था।

2) शक्ति के विरुद्ध आदमी का संघर्ष वस्तुतः भूल गए के विरुद्ध याद आने का संघर्ष है।

3) देखे जाने की मधुर अनुपस्थिति को हम चाहें तो एकांत कह सकते हैं।

4) शारीरिक संसर्ग हिंसा के बगैर संभव नहीं।

5) सुख हमेशा दुहराव का आकांक्षी होता है।

इतालो काल्विनो

1) झूठ का निवास शब्दों में नहीं, चीज़ों में होता है।

2) मैं इस उद्घोषणा के साथ इस शाम की शुरुआत करना चाहता हूँ : फैंटेसी एक ऐसी जगह का नाम है जहाँ बारिश होती है।

हारुकी मुराकामी

1) सुनो- ऐसा कोई युद्ध नहीं जो दुनिया के तमाम युद्धों को ख़त्म कर सके।

2) सुबह की रौशनी हमारे आसपास की समस्त चीज़ों को विखंडित कर देती है।

3) समुद्र और आकाश के बीच क्या अंतर है, यह कहना बहुत कठिन है।

4) व्हिस्की, किसी सुन्दर स्त्री की तरह आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है, इसलिए पीने से पहले आपको उसे कुछ देर तक निहारना चाहिए।

4 comments:

Dorothy said...

पढ़वाने के लिए धन्यवाद. आभार.
सादर
डोरोथी.
पुनश्च: कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .

Shrikant Dubey said...

आपके कमेंट और इनपुट के लिये शुक्रिया. वर्ड वेरिफिकेशन हटा दिया गया है.

सागर said...

sundar

NC said...

Nice Quotations.